इटावा – एक कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के मुंबई दौरे को लेकर बताया कि योगी जी के मुंबई दौरे के दौरान 5 लाख करोड़ के ए एम यू पर सहमति बनी है, कुल मिलाकर 12 लाख 50 हजार करोड़ का प्रदेश में निवेश होने का काम किया गया है
यह एक ऐतिहासिक क्षण है जिससे प्रदेश के दशा और दिशा बदलने का काम होगा,
विपक्ष को इसका स्वागत करना चाहिए इसकी खुशी होनी चाहिए, राजनीति अपनी जगह है सरकारें आती जाती रहेगी लेकिन अगर प्रदेश के लोगो को इससे रोज़ी रोटी के अवसर मिलेंगे तो इसका सभी को स्वागत करना चाहिए,
इतने बड़े निवेश के बाद अखिलेश जी जो टिप्पणी कर रहे है यह स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए अच्छी परंपरा नहीं है, योगी जी के दूसरे कार्यकाल में प्रदेश की सूरत और सीरत दोनो बदलने वाली है
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा पर कुछ फर्क नहीं पड़ेगा
कांग्रेस के मजबूत होने से खतरा बसपा,सपा को होगा
राहुल की यात्रा का हम कहां विरोध कर रहे है, सबको अपनी नीतियों रीतियों को जनता के बीच जाने का हक है राहुल यात्रा लेकर जा रहे है हम कहां विरोध कर रहे है,
जयवीर सिंह इटावा जनपद में जसवंत नगर की रामलीला के लिए 4 करोड़ रुपए का अनुदान दिलाया जिससे वहां की बाउंड्री वॉल पंचवटी जैसे निर्माण कार्य हुए हैं और अब इटावा शहर के नीलकंठ मंदिर और पक्का तालाब का सुंदरीकरण कराया जाएगा बहुत जल्द इसकी रिपोर्ट भेज इसके लिए भी बजट लाएंगे।
जयवीर सिंह ने कहा लायन सफारी अब तक वन विभाग का था लेकिन अब इसी इको टूरिज्म बोर्ड बन गया है उसी के तहत अब सभी प्रकार के विकास कार्य कराए जाएंगे। किसी प्रकार से धन की कमी नहीं होगी इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री स्वयं करेंगे इसमें सांस्कृतिक विभाग पर्यटन विभाग जैसे सब मंत्री शामिल रहेंगे।
इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी प्रशांत राव चौबे मुकेश यादव जितेंद्र गौड़ अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।