इकदिल,इटावा। इकदिल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बा में युवक ने गुरुवार की देर शाम को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार वालों ने देखा कि युवक का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। परिवार जन फंदे से उतारकर आनन फानन मे उपचार के लिए जिला अस्पताल मे ले गए वहाँ डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। मृतक के स्वजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आरिज पुत्र स्वर्गीय इरशाद खान उम्र करीब 24 वर्ष निवासी नई बस्ती इकदिल गुरुवार शाम तक ठीक था। लेकिन देर रात को वह एक अलग कमरे में चला गया। उस कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इकदिल पुलिस को सूचना मिलते ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया। मृतक की करीब 1 वर्ष लगभग शादी को हुई थी पति पत्नी का आपस मे विवाद चल रहा था। पत्नी अपने मायके में रह रही थी। मृतक माँ का रो रोकर बुरा हाल है।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।