इटावा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि नवीन मंडी इटावा परिसर में व्यापारियों की बड़ी संख्या में दुकानें हैं,बीती रात चोरों ने हजारों का माल व्यापारी मुबीन राईन व नौमान राईन की दुकानों से चुरा लिया जिसके कारण मंडी परिसर का व्यापारी भयभीत है।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व एसपी ग्रामीण से मिलकर नवीन गल्ला मंडी परिसर में रात्रि पुलिस गश्त बढ़ाई जाने और अति शीघ्र चोरी की घटना का वर्कआउट किये जाने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन युवा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कुशवाह युवा जिला महामंत्री रंजीत कुशवाहा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिशंकर पटेल जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ०संतोष राठौर लाइनपार अध्यक्ष पंकज कुशवाहा युवा जिला मंत्री इकरार अहमद,संतोष कुमार वर्मा,युवा नगर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल,मन्नान राईन,जीशान राईन,गुफरान राईन, अरसम राईन,फैज़ान राईन,अयान राईन आदि रहे।