इटावा – जिलाधिकारी अवनीश राय ने सड़क सुरक्षा माह का किया शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को किया रवाना । उन्होंनेे बताया कि सड़क सुरक्षा माह 5 जनवरी से 4 फरवरी तक मनाया जाएगा। उन्होंने एआरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूक बोर्ड लगाया जाए जो भी कर्मचारी एवं आमजन आते हैं ,उन्हें जागरूक कर नियमों का पालन कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि जिन वाहनों का फिटनेस नहीं है उनका फिटनेस करवाया जाए और सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में बच्चों को जागरूक भी किया जाए । उन्होंने निर्देश दिए कि अवैध टेंपो स्टैंड पर रोक लगाई जाए और जो लोग रास्ते पर अतिक्रमण कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जिस जगह सर्विस रोड ना होने के कारण दुर्घटना की संभावना हो रही है उन स्थानों पर सर्विस रोड बनवाई जाए। उन्होंने कहा कि तीव्र मोड़ पर साइन बोर्ड एवं स्पीड ब्रेकर भी बनाए जाएं। उन्होंने पुलिस विभाग तथा परिवहन विभाग को संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग करने तथा लोगों को जागरूक किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ढाबा एवं रोड के किनारे खड़े वाहनों को हटाये जाने एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के तहत सभी यातायात नियमों का पालन किया जाए, जिससे दुर्घटनाओं में कमी हो और लोगों का जीवन सुरक्षित हो।
कार्यक्रम के दौरान , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ,नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गौड़,जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा , एआरएम बी पी अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी गीताराम,अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी,एआरटीओ बृजेश कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Share