महेवा,इटावा। महेवा सीएचसी के सभागार में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई इटावा के तत्वाधान में “मन चेतना दिवस “का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महेवा के प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार मौजूद रहे।
मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ०रामेश्वरी प्रजापति ने कहा कि आज के दौर में अधिकांश लोग मानसिक रोगी हो रहे हैं इसके प्रमुख लक्षणों में मन उदास रहना,बेबजह चिंता करना भूख कम लगना,कभी- कभी अकेले में रहने की इच्छा रखना तथा परेशान होकर लोग आत्महत्या भी करने लगते हैं।
विशेषज्ञ डॉ०रोहित यादव ने बताया कि ऐसी अवस्था मे हम सबको ज्यादा निराश न होकर मनोचिकित्सक की सहायता लेनी चाहिये हम सभी ऐसे रोगों से छुटकारा पा सकते हैं।
वक्ता के रूप में अमित सैनी ने बताया कि नशा से हम सबको दूर रहना चाहिये तथा हमें अपनी असफलता पर ज्यादा सोच विचार नही करना चाहिये वल्कि साहस के साथ सामना करना चाहिये।
सीएचसी अधीक्षक डॉ० गौरव त्रिपाठी व बीपीएम डॉ०दिलीप अग्रहरि ने मुख्य अतिथि सहित जिले से आये सभी प्रतिनिधियों व क्षेत्रीय पत्रकारो का माल्यार्पण कर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ०विवेक कुमार,डॉ०अनीता,देवेंद्र दीक्षित,नीतेश मिश्रा, अंकित तिवारी,भोलू,पवन सक्सेना,उषा शर्मा,सहित सभी स्टाफ मौजूद रहा।
कार्यक्रम का सफल संचालन बीपीएम डॉ० दिलीप अग्रहरि ने किया।