इकदिल,इटावा। इकदिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत मोहल्ला ठेर में बनी छोटी मस्जिद में बीती शुक्रवार की रात्रि करीब साढ़े 12 बजे धुआँ निकलते देख मस्जिद के सामने मकान में रह रहे हाजी मोहम्मद अहसान व असलम ने पड़ौसियों को अवगत कराया। जिसपर देखते ही देखते मस्जिद से निकलने बाला धुंआ आग का गोला बन गया और मस्जिद से तेज लपटें निकलने लगी। मस्जिद में अजिस्ट कारणों से रहस्यमय लगी भीषण आग की सूचना से क्षेत्र में बुरी तरह हाहाकार के साथ हड़कम्प मच गया।
हालांकि आस-पास के कुछ सहासी लोगों ने जान जोखिम में डाल कर ताला बन्द मस्जिद का कुंडा तोड़ कर मस्जिद में लगे समर पम्प चला कर मस्जिद में लगी भीषण आग पर बमुश्किल से काबू पाया।
मस्जिद में भीषण आग की सूचना पर पहुचे इकदिल थानाध्यक्ष रण बहादुर सिंह ने मस्जिद के हाजी मोहम्मद इस्तियाक की मौजूदगी में घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए मस्जिद में लगी भीषण आग के कारणों का पता लगाने की कोशिश की लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नही लग सकी। जिसपर शनिवार की सुबह मस्जिद का निरीक्षण करने पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार सिंह ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर घटना की जांच पड़ताल शुरू करदी है। फिल्हाल मस्जिद में लगी भीषण आग रहस्यमय बनी हुई है।
इसके अलावा मस्जिद के हाजी मोहम्मद इस्तियाक ने लिखित तेहरीर सौंप कर मस्जिद में लगी आग में जल कर हुए नुकसान की भरपाई कराये जाने की गुहार लगाई है।