इटावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 100 वर्षीय माता जी स्व० हीरा बा के आकस्मिक दुख:द निधन पर इटावा सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में सांसद प्रो० डॉ. रामशंकर कठेरिया की अध्यक्षता में इटावा बीजेपी द्वारा एक सामूहिक शोकसभा में बीजेपी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने पीएम मोदी की दिवंगत माता जी के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शोक सभा में बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की माता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जिला महामंत्री प्रशान्त राव चौबे, जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी, सतेंद्र राजपूत, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अनन्त अग्रवाल सहित बीजेपी इटावा आई टी सेल प्रभारी अमित तिवारी मानू ने भी अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
Share
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।