इटावा। सपा के वरिष्ठ नेता उदयभान सिंह यादव ने कहा है कि निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण के मामले पर सरकार का ड्राफ्ट नोटिफिकेशन हाईकोर्ट द्वारा खारिज करने और ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव के आदेश देने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की लचर पैरवी,लापरवाही और ओबीसी का केवल वोट मिले और उन्हे उनका अधिकार न मिले ऐसी सोच के कारण ही यह फैसला हो सका है यह ओ बी सी के अधिकारों पर कुठाराघात है।
अगर सरकार वास्तव में ओ बी सी के अधिकारों के प्रति संवेदनशील है तब हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट सरकार को जाना चाइए।
इस प्रकार का प्रकरण मध्य प्रदेश में भी हो चुका है वहां भी सुप्रीम कोर्ट के। आदेश पर ओ बी सी आरक्षण सहित चुनाव हो चुके है।