Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेसांसद राम शंकर कठेरिया ने इकदिल में जन समस्याएं सुनी

सांसद राम शंकर कठेरिया ने इकदिल में जन समस्याएं सुनी

सांसद राम शंकर कठेरिया ने इकदिल में जन समस्याएं सुनी           इकदिल, जिला सहकारी बैंक इकदिल के प्रागंण में सांसद इटावा डा. रामशंकर कठेरिया ने भाजपा पदाधिकारियों की मौजूदगी तथा तहसील स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुना तथा सबन्धित अधिकारियों को एक सप्ताह निराकरण करने का निर्देश दिया। जनसुनवाई में सर्वाधिक शिकायतें बिजली विभाग, पंचायत विभाग व राजस्व विभाग से आई । मोहल्ला बजरिया में जल भराव की शिकायत महेंद्र सिंह ने की l इकदिल ब्लॉक बनाने के लिए दीपक राज से बुलाकर ब्लॉक बनवाने के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तक पहुचाने तक कार्य करेंगे और जल्द जल्द इकदिल ब्लॉक बनाने का कार्य किया जाएगा उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग अभी तक प्रधानमंत्री का चेहरा अभी तक तय नही कर पाया । बाद में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन भोज किया। पत्रकारों से वार्ता करते हुये उन्होंने कहा कि पंचनद बांध योजना जल्द शुरू होगी जिससे सैकड़ो गांवों को इसका लाभ मिलेगा व कई जनपदों में बिजली की भी समस्या का अंत होगा। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर सांसद ने स्थानीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन साझा किया तथा आगामी 2024 में फिर से केंद्र में मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने का भरोसा जताया ।  सांसद ने समस्या से संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर तुरंत कार्यवाही करने को आदेशित किया l वार्ड नंबर 13 अवंतीबाई नगर की सभासद रूबी ने बताया कि ओवरब्रिज के ठीक सामने दक्षिण की तरफ एक श्मशान घाट स्थित है इसका आने जाने वाले रास्ते पर बहुत अतिक्रमण है। रास्ता कच्चा होने के कारण गड्ढे कीचड़ की समस्या कई वर्षों से चली आ रही है। श्मशान घाट तक खाली बिना देखरेख के पड़ी है जिस कारण लोग शवों का अंतिम संस्कार करने इटावा व अन्य जगह पर जाते हैं। शिकायत कर्ता महेंद्र सिंह व ब्रजेन्द्र ने बताया कि बजरिया के सामने लक्ष्मी मास्टर वाली गली में बारिश की वजह घरों में पानी भर जाता है। यह समस्या काफी पुरानी है। यह समस्या तालाब पर अतिक्रमण होने की वजह से हो रही है। वहीं सभासद सुनील राजपूत ने मांग की है कि हाइवे पुल की सर्विस रोड पर जलभराव की समस्या काफी वर्षों से बनी हुई है। जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिसको लेकर आए दिन कोई ना कोई नित्य गिरकर घायल होता है । अनिल चौधरी ने बुआपुर गाँव के सामने रेलवे की अंडरग्राउंड पुलिया बनाये जाने की मांग की है l सांसद ने इकदिल ब्लाक बनाये जाने का आश्वसान दिया l इसी के साथ सैकड़ों समस्याओं के साथ ग्रामीण पहुंचे और अपनी समस्याएं इटावा सांसद को बताईं वही मौके पर उप जिलाधिकारी राघव विक्रम सिंह, नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार आदि मौजूद विभिन्न विभागों से अधिकारियों को शिकायतें देकर जल्द से जल्द समाधान कराने का आदेश दिया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी राघव विक्रम सिंह, नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार आदि मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे l इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, अंशुल दुबे, चैयरमैन आशाराम गोयल , राम कुमार त्रिपाठी, डॉ. सुशील सम्राट, शीपू चौधरी, कृपा नारायण तिवारी, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अवधेश चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, कुलदीप पांडेय, सुशीला देवी, नरेंद्र बरुआ, देवकी नंदन त्रिपाठी, गौरव राजपूत, देशराज राजपूत, राजू राजपूत, आलोक राजपूत, नौरतन सिंह कठेरिया, सभासद दिलावर सिंह, कपिल राजपूत आदि उपस्थित थे l

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें