Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेपर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक –कैलाश यादव

पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक –कैलाश यादव

इटावा। वन महोत्सव के अंतर्गत आज पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में वन विभाग के सौजन्य से छात्र-छात्राओं की वन संरक्षण एवं वृक्षारोपण पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंधक कैलाश चंद यादव ,आर.ओ बडपुरा अशोक कुमार शर्मा, आर.ओ किला विनोद कुमार, रेंजर प्रबल प्रताप ,ताबिश अहमद ,वन दरोगा सुनील कुमार , वन दरोगा रविंद्र कुमार मिश्रा एवं वन दरोगा सुरेश चंद्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की । इस अवसर पर बोलते हुए प्रबंधक कैलाश चंद यादव ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं के मन में छात्र जीवन से ही पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण के प्रति रुचि उत्पन्न करती हैं तथा पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार बनाती हैं । उन्होंने आगे बताया कि पान कुंवर परिवार पर्यावरण संरक्षण को लेकर एवं वृक्षारोपण को लेकर दृढ़ संकल्पित है । तथा सदेव छात्र-छात्राओं को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया जाता है । इसी कड़ी में उन्होंने आगे बताया की छात्र पर्यावरण संसद का गठन भी इसी उद्देश्य से किया गया है कि बच्चों को छात्र जीवन से ही पर्यावरण जैसे बड़े विषय से जोड़ा जाए।सुरेश चंद्र शर्मा ने कहा की वृक्ष हमे बहुत कुछ देते हैं। हमें उनका एहसानमंद होना चाहिए,iएवं न केवल वृक्ष लगाने चाहिए अपितु उनके बड़े होने तक उनकी देखरेख भी करनी चाहिए। छात्र-छात्राओं ने अपनी कल्पनाओं को कागज पर विभिन्न रंगों से साकार रूप प्रदान करते हुए विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां बनाई जो अति सुंदर एवं उद्देश्य पूर्ण थी । बच्चों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान तथा सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए । मिष्ठान वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया ।कमलकांत की पेंटिंग को सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग मानते हुए प्रथम स्थान दिया गया।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें