Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेट्रेन की चपेट में आकर राष्ट्रीय पक्षी मोर की हुई दर्दनाक मौत

ट्रेन की चपेट में आकर राष्ट्रीय पक्षी मोर की हुई दर्दनाक मौत

भरथना- दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक की अप लाइन पर कानपुर से दिल्ली दौड़ी जा रही सुपरफास्ट राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर रेल प्रशासन और जीआरपी-आरपीएफ विभाग में हड़कम्प मच गया। जिसकी सूचना पर सुपरफास्ट राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को भरथना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 3 पर रोककर ट्रेन के इंजन में फंसे मृत राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव को सम्मान सहित निकाला गया और वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया।

घटना की जानकारी देते हुए भरथना रेलवे स्टेशन के अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह 8ः35 बजे उन्हें साम्हों स्टेशन से सूचना मिली कि कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही ट्रेन संख्या 2501 सुपरफास्ट राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में एक राष्ट्रीय पक्षी मोर फंसा हुआ है। जिसकी सूचना मिलते ही उक्त ट्रेन को भरथना रेलवे स्टेशन की अप मैन लाइन पर 8ः38 बजे रोका गया। इससे पूर्व जीआरपी और आरपीएफ को सूचित कर मौके पर बुलाया गया और ट्रेन के रुकते ही इंजन में फंसे राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव को सम्मान सहित निकाला गया। स्टेशन अधीक्षक के अनुसार राष्ट्रीय पक्षी मोर साम्हों रेलवे स्टेशन से पहले कहीं दौड़ती ट्रेन की चपेट में आया होगा और उसका शव इंजन में फंसा चला आया। राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव को निकालने के बाद ट्रेन को करीब 5 मिनट रोककर गंतव्य को रवाना किया गया। वहीं मौके पर मौजूद जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव को सलामी दी और सूचना पर पहुँची वन विभाग की टीम में वन दरोगा लक्ष्मी नारायन व महावीर सिंह को अग्रिम कार्यवाही हेतु राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव को सुपुर्द कर दिया। वन दरोगा लक्ष्मी नारायन ने बताया कि राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद राष्ट्रीय सम्मान के साथ ग्राम सीहपुरा नर्सरी कैम्पस में अन्तिम संस्कार किया गया। इस दौरान जीआरपी जवान पुष्पेंद्र, महेंद्र, ओम प्रकाश मिश्रा, आरपीएफ जवान संदीप कुमार के अलावा प्वाइण्ट्समैन कासिम अली और दिनेश बाबू मौजूद रहे।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें