Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेजनचौपाल लगाकर सी0डी0ओ0 ने सुनी समस्यायें

जनचौपाल लगाकर सी0डी0ओ0 ने सुनी समस्यायें

भरथना- मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या ने स्थानीय विकास खण्ड की ग्राम पंचायत जैतूपुर ख्वाजगी में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनी। जनचौपाल के दौरान कई महिला-पुरुष ग्रामीणों ने गांव क्षेत्र की पेयजल, साफ-सफाई आदि की नियमित व्यवस्था व सड़क/जलनिकासी हेतु नाली निर्माण के साथ निर्माणाधीन पंचायत भवन/मिनी सचिवालय का समय रहते निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने सहित गांव के जर्जर, क्षतिग्रस्त सामुदायिक शौचालय की मरम्मत कराये जाने की मांग की।

जिस पर मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या ने डीडीओ दीनदयाल व खण्ड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा की मौजूदगी में गांव के निर्माणाधीन पंचायतघर मिनी सचिवालय और जर्जर क्षतिग्रस्त सामुदायिक शौचालय का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित निर्माण कम्पनी और ठेकेदार, प्रधान को एक माह में निर्माणाधीन पंचायतघर मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। वहीं गांव में स्थापित जर्जर व क्षतिग्रस्त सामुदायिक शौचालय के सम्बन्धित कर्मियों को जल्द से जल्द मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिए। जनचौपाल के दौरान प्रधान प्रतिनिधि कृष्णस्वरूप यादव, एडीओ पंचायत इंद्रपाल भदौरिया, सचिव पंकज पाल, रोजगार सेवक धर्मवीर सिंह आदि के अलावा कई ग्रामीण मौजूद रहे।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें