Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेसासंद ने रामनगर फाटक ओवरब्रिज का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य शुभारंभ कराया

सासंद ने रामनगर फाटक ओवरब्रिज का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य शुभारंभ कराया

इटावा। आज भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया राम नगर फाटक पहुंचे जहां उन्होने राम नगर फाटक ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया।ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य शुभारंभ करने से पहले किया भूमि पूजन हवन।जिसमे पार्टी के पदाधिकारिरों समेत रेलवे नगर पालिका के कई अधिकारी हवन पूजन में बैठे।

सांसद रामशंकर कठेरिया बताया इटावा शहर के लोगों को इस ओवर ब्रिज पुल की बहुत जरूरत थी क्योंकि पूरे शहर का लगभग आधी आबादी के करीब लाइन पार क्षेत्र दो भागों में बटा हुआ है जिसको लेकर लाइन पार क्षेत्र के लोगों बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता था।लेकिन अब इस का सामना नहीं करना पड़ेगा ।इस क्षेत्र की जनता को रामनगर क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से अब निजात मिलेगी।

उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा चार बार मुख्य मंत्री रहे ।लेकिन इस समस्या को नहीं समझा ।ज्यादा तर उनके परिवार के लोग इस फाटक फसे रहते थे।हमारी पार्टी के नेताओं ने इस बड़ी समस्या से निजात दिलाने का काम किया।आज इस पुल का निर्माण शुरू हो रहा है।

783 मीटर से लंबा ये ओवर ब्रिज बन रहा है जो केंद्र सरकार यू पी सरकार द्वारा स्वीकृत किया है लगभग अस्सी करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। छ माह के अन्दर पूरी तरह तैयार होकर जनता को समर्पित किया जाएगा ।जल्द ही मैनपुरी फाटक अंडरपास की समस्या से निजात दिलाएंगे दोनों तरफ नालिया निकलकर जलनिकासी कर समस्या से निजात दिलाई जाएगी।

सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा पूर्व सरकारों में निर्माण कार्य सिर्फ सैफई में हुआ करते थे लेकिन अब हर जगह हो रहे हैं। नगर पालिका को नगर निगम बनाए जाने कवायद फाइल शासन को भेजी गई है साथ ही शहर में लाइन पार के क्षेत्र में सर्वाधिक जलभराव की समस्या है जिसको मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रस्तुत कर चुकी हूं जल्द ही लाइन पार क्षेत्र में नए नालों का निर्माण कार्य कराया जाएगा।

इस दौरान जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य,पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, पूर्व विधायक के के राज,गोपाल मोहन शर्मा,विमल भदौरिया, शिवाकांत चौधरी, प्रशांत राव चौबे,कृपा नारायण तिवारी, अजय धाकरे, जितेन्द्र गौड़, सीपू चौधरी, मनीषा शुक्ला, डॉ ज्योति वर्मा, बिरला शाक्य,

एसडीएम सदर विक्रम राघव, सिटी मजिस्ट्रेट,सदर तहसीलदार,नगर पालिका ईओ विनय मणि त्रिपाठी,एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा,योग सप्ताह 15 जून से शुरू होगा

यह भी पढ़े – राहुल तोमर: शिक्षक, खिलाडी और समाजसेवी के रूप में युवाओ के लिए प्रेरणास्रोत

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें