Saturday, May 4, 2024
Homeशिक्षाविदराहुल तोमर: शिक्षक, खिलाडी और समाजसेवी के रूप में युवाओ के लिए...

राहुल तोमर: शिक्षक, खिलाडी और समाजसेवी के रूप में युवाओ के लिए प्रेरणास्रोत

आपकी राय, इटावा की राय, अपना मत जरुर व्यक्त करें

राहुल तोमर, एक ऐसा नाम जो आज युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन चुका है। वे एक शिक्षक, खिलाडी और समाजसेवी के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। राहुल ने शिक्षण और समाजिक कार्यों में बाधा न पहुंचने के लिए अपने सरकारी शिक्षक के पद से त्यागपत्र दिया है। उन्होंने शिक्षा, खेल, पर्यावरण और सामाजिक समरसता को समर्पित एकलव्य फाउंडेशन, एकलव्य स्टडी सर्किल, एकलव्य शूटर्स एकेडमी एवं शूटर्स कैफे की स्थापना की है।

एकलव्य फाउंडेशन के संस्थापक राहुल तोमर पिछले 14 वर्षों से छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवा रहे हैं। उनके पिता का नाम श्री सचेंद्र कुमार सिंह है और माँ का नाम सुमन तोमर है। उनकी पत्नी का नाम श्वेता चंदेल है। राहुल तोमर द्वारा स्थापित एकलव्य स्टडी सर्किल से लगभग 1500 से अधिक छात्र एवं छात्राये विभिन्न सरकारी पदों पर नियुक्त हो चुके हैं।

राहुल तोमर ग्रामीण प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों की प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें शिक्षा और खेल के क्षेत्र में बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा प्रतिवर्ष 100  साधनहीन छात्रों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। उन्होंने गणित विषय एक पुस्तक भी लीखी है जिसे वह प्रतियोगी छात्रों के लिए समर्पित कर चुके है। राहुल तोमर दो अन्य पुस्तकों के लेखन पर कार्य कर रहे है, जो शीघ्र ही उपलब्ध होंगी।

इसके साथ ही, वे अन्नपात्रम संस्था के माध्यम से बेसहारा लोगों को भोजन और वस्त्र प्रदान करने का कार्य करते हैं। उनकी संस्था ने कोविड-19 महामारी के दौरान मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों को सेनेटाइज करने का कार्य किया है और जरूरतमंद लोगों को राशन और भोजन प्रदान कराया है। उन्होंने साइक्लिंडिया कैंपेन के जरिए लोगों को साइकिल का उपयोग अधिक से अधिक करने के लिए प्रेरित किया है, जिससे स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों को लाभ पहुंचा है।

राहुल तोमर पिछले लगभग दो वर्षों से परिवार परामर्श केंद्र में सलाहकार के रूप में सेवाएं दे रहे हैं और कई परिवारों को टूटने से बचाने का कार्य किया हैं। उन्होंने निशानेवाजी में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जर्मनी और चेक रिपब्लिक में प्रतिभाग किया है।

राहुल तोमर इटावा में शूटिंग जैसे महंगे खेल का प्रशिक्षण न्यूनतम शुल्क पर मुहैया करवा रहे हैं, जिससे इटावा और दूसरे जिलों के साधनहीन बच्चे भी शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे हैं। राहुल तोमर द्वारा स्थापित एकलव्य शूटर्स एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर 40 से अधिक खिलाड़ी राज्य स्तर और 25 से अधिक खिलाड़ी को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर चुके है, जिनमें से अधिकांश ग्रामीण परिवेश के बच्चे हैं।

उन्होंने निशानेबाजी खेल के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए समय-समय पर जिले में निशुल्क निशानेबाजी शिविर भी आयोजित किए हैं। एकलव्य शूटर्स एकेडमी द्वारा प्रतिवर्ष 10 बच्चों का चयन ट्रायल के माध्यम से किया जाता है और उन्हें एक वर्ष का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

उन्हें गणित विषय के विशेषज्ञ के रूप में एमवीएलए ट्रस्ट द्वारा ग्लोबल टीचर रोल मॉडल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। युवा पीढ़ी को प्रेरित करने और सोशल चेंज लाने के लिए सदैव अपनी प्रवृत्ति से, राहुल तोमर ने एक सच्चे शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपना स्थान बनाया है। उनका समर्पण और प्रयास अनुकरणीय है और वह आगे बढ़ते हुए नयी ऊँचाइयों को छूने की दिशा में अपूर्व संकल्प रखते हैं।

यह भी पढ़े – 

एकलव्य स्टडी सर्किल: इटावा में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण स्थान

spot_img
spot_img
All Time Popular Article

Advertisements

spot_img

Vedio

Video thumbnail
सर्वजन सुखाए पार्टी के इटावा लोकसभा प्रत्याशी जसकरन कठेरिया ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा
04:29
Video thumbnail
भारतीय जनता पार्टी के लोगों को ऐसे इंजेक्शन लगाना जिसकी आवाज दिल्ली तक पहुंचे
00:15
Video thumbnail
सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने चूरन ने अच्छे अच्छों का हाजमा दुरुस्त कर दिया। #इटावा #सपा #बीजेपी
00:32
Video thumbnail
1 May 2024
00:15
Video thumbnail
सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव की जुबान फिसली भारतीय जनता पार्टी को जिताने की कर दी अपील
09:25
Video thumbnail
अखिलेश ने कहा इंडिया गठबंधन बनेगा तो किसानों का कर्ज माफ होगा बेरोजगारों की नौकरी का रास्ता खुलेगा
04:45
Video thumbnail
इटावा पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
03:34
Video thumbnail
सपा के गढ़ जसवंनगर में योगी आदित्यनाथ कहा मुझे शिवपाल सिंह पर तरस आता है #इटावा #बीजेपी #etawah
00:45
Video thumbnail
समाजवादी पार्टी ने तेज प्रताप यादव को कन्नौज लोक सभा सीट से मैदान में उतारा ,
00:21
Video thumbnail
समाजवादी पार्टी ने कन्नौज लोकसभा सीट से तेज प्रताप यादव को बनाया उम्मीदवार
00:21

आज की खबरें