Saturday, May 18, 2024
Homeखबरेडीपीएस में आयोजित हुआ सम्मान समारोह मनोज कुमार शर्मा को मिला विज्ञान...

डीपीएस में आयोजित हुआ सम्मान समारोह मनोज कुमार शर्मा को मिला विज्ञान विशारद सम्मान 

आपकी राय, इटावा की राय, अपना मत जरुर व्यक्त करें

इटावा। दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा में विद्यार्थी विज्ञान मंथन का पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि नेशनल एक्जाम कोऑर्डिनेटर,वीवीएम के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर इंडियन नैशनल साइंस एकेडमी दिल्ली, प्रो0 डॉ बृजेश पांडेय , विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सुनील मिश्रा प्रांतीय महासचिव विज्ञान भारती ब्रह्मावर्त (कानपुर) प्रांत कौस्तुभ ओमर संयोजक ब्रह्मावर्त (कानपुर) प्रांत, विभाग प्रचारक आर एस एस इटावा यशवीर जी,वाइस चेयरमैन डीपीएस डॉ प्रीति यादव ,प्रिंसिपल भावना सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवम विज्ञान भारती की प्रार्थना उपरांत विद्यालय की छात्राओं द्वारा साँस्कृतिक प्रस्तुति के साथ शुरू हुआ।

वाइस चेयरमैन डीपीएस डॉ प्रीति यादव ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रिंसिपल भावना सिंह ने उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया।
सम्मान समारोह में वक्ताओं के क्रम में प्रांत संयोजक कौस्तुभ ओमर द्वारा विद्यार्थी विज्ञान मंथन की विस्तृत रूपरेखा सहित उद्देश्यों एवं महत्व पर छात्रों को विशेष जानकारी प्रदान की गई । विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सुनील मिश्रा ने वर्तमान समय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का योगदान के बारे में बताया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ बृजेश पांडेय ने कहा कि,विद्यार्थी विज्ञान मंथन कार्यक्रम भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय हो चुका है जिसके माध्यम से हम छात्रों की वैज्ञानिक दक्षता का परीक्षण करते है।
सम्मान समारोह मे विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा के इंचार्ज रहे शिक्षक शिक्षिकाओं में पंकज रावत, नेहा शुक्ला, राघवेंद्र कुमार, सौरभ चौहान, गुंजन निगम, दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा, सीमा यादव, मसूद अहमद, सुदिति ग्लोबल अकैडमी इटावा, प्रिया पाठक, दीक्षा यादव, संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल इटावा, अभिनव डेविड सेंट मैरी इंटर कॉलेज इटावा, सुमित शर्मा एस एस मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल इटावा, शोभित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल इटावा, श्रवण कुमार डिवाइन लाइट पब्लिक इंटर कॉलेज इटावा, अनुराग दीक्षित होली प्वाइंट एकैडमी इटावा, अखिलेश कुमार, अरुण कुमार, किड्स वैली स्कूल इटावा, लोकेश सक्सेना पुलिस मॉडर्न पब्लिक स्कूल इटावा, मुकेश सिंह रॉयल ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल इटावा, अनुप कुमार सेंट पीटर्स स्कूल जसवंतनगर इटावा, नरेश एस चौहान सेंट जेवियर्स चकरनगर इटावा, भंवर सिंह मीणा केंद्रीय विद्यालय इटावा, आकांक्षा राठौर एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल इटावा, दीपक कुमार वर्मा जयोत्री एकेडमी भरथना इटावा, प्रियंका तिवारी यूपीएस सिलायता इटावा को मंच से मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि,विभाग सचिव कुलदीप अवस्थी,संयोजक अत्रि दीक्षित एवं अन्य अतिथियों द्वारा पटका पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में विद्यार्थी विज्ञान मंथन में जिला लेवल से स्टेट लेवल तक जाने वाले जनपद के विभिन्न स्कूलों के 8 प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं जिनमे अरिहंत जैन,ऋषित अग्रवाल,दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा,स्तुति त्रिपाठी, इलमा जमाल,गोपेश राजपूत,सेंट मैरी इंटर कॉलेज इटावा,
कुशाग्र, प्रखर गुप्ता,अभिनव सिंह,सुदिती ग्लोबल अकादमी इटावा आदि को मंच से सम्मानित किया गया।

मंच से ही विज्ञान भारती के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री रहे जयंत सहस्त्रबुद्ध की स्मृति में विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल के विज्ञान एवं गणित शिक्षक एवम गणित के विभागाध्यक्ष, वीवीएम के इटावा जिला संयोजक मनोज कुमार शर्मा
को “विज्ञान विशारद सम्मान” से सम्मानित किया गया ।

विज्ञान के प्रसार प्रसार में विशेष योगदान के लिए विज्ञान भारती इटावा विभाग द्वारा डीपीएस इटावा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव एवं प्रधानाचार्या डॉ भावना सिंह को सम्मानित किया गया ।

सम्मान समारोह में जिला समन्वयक औरैया बृजेश दीक्षित ,सेंट मेरी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल फादर जॉबी जोसेफ,सुदीति ग्लोबल एकेडमी के प्रिंसिपल कमल कुमार, होली प्वाइंट अकादमी भरथना के प्रिंसिपल आर के पाण्डेय सहित विज्ञान शिक्षक वी के पाल,प्रदीप यादव,शिक्षिका प्रीति यादव,पर्यावरणविद डॉ आशीष त्रिपाठी सहित छात्र छात्राओं के सैकड़ों अभिभावकगण एवं जिले के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का समापन संयोजक मनोज कुमार शर्मा द्वारा आभार प्रकट कर शान्ति मंत्र और वन्देमातरम के साथ किया गया। मंच संचालन सृष्टि एवम रुचि ने किया।

spot_img
spot_img
All Time Popular Article

Advertisements

spot_img

Vedio

Video thumbnail
इटावा में साइंस कॉन्सेप्ट क्लासेस के विद्यार्थियों ने बताया शतप्रतिशत अंक लाने का राज इटावा लाइव पर
11:09
Video thumbnail
साइंस कॉन्सेप्ट क्लासेस के स्टूडेंट्स ने बताया अपनी सफलता का राज #इटावा
01:01
Video thumbnail
इटावा लोकसभा चुनाव में मतदाता ने बताए अपने मुद्दे
03:32
Video thumbnail
भाजपा सांसद प्रो.राम शंकर कठेरिया ने सपा सांसद डिंपल यादव पर दिया विवादित बयान
02:00
Video thumbnail
बीजेपी के सांसद कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं है पिछले 10 सालों में कोई कार्य नहीं किया है डिंपल यादव
00:44
Video thumbnail
अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत पर डिंपल यादव ने कहा यह ऐतिहासिक निर्णय है
00:15
Video thumbnail
केजरीवाल को जमानत मिलने पर डिंपल यादव ने कहा ये ऐतिहासिक निर्णय,गठबंधन बदलाव परिवर्तन करने जा रहा है
03:27
Video thumbnail
सांसद डिंपल यादव ने इटावा सीट से गठबन्धन के उम्मीदवार जितेंद्र दोहरे के समर्थन में किया प्रचार
06:04
Video thumbnail
9 May 2024
00:15
Video thumbnail
सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने चौथे चरण के मतदान के लिए इटावा लोक सभा में संभाला मोर्चा
12:55

आज की खबरें