Saturday, May 18, 2024
Homeखबरेआशुतोष तोमर को लेफ्टिनेंट ट्रेनिंग पासआउट करने व हर्षवर्धन कुशवाहा को एनडीए...

आशुतोष तोमर को लेफ्टिनेंट ट्रेनिंग पासआउट करने व हर्षवर्धन कुशवाहा को एनडीए में सेलेक्शन पर ओम ब्राह्मण महासभा ने घर जाकर दी बधाई

आपकी राय, इटावा की राय, अपना मत जरुर व्यक्त करें

इटावा, इतिहास गवाह है देश की आन बान शान पर जब भी संकट आया है तो देश के जांबाजों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है अधिकांश गांव किसान के बेटे बचपन से ही सेना में जाने का सपना संजोते हैं कड़ी मेहनत करते हैं और देश की रक्षा का जज़्बा लेकर सेना का हिस्सा बनते हैं। इटावा जनपद का सेना में गौरवशाली इतिहास रहा है। शायद ही कोई युद्ध रहा हो जिसमें इटावा की धरती पर जन्मे रणबांकुरों ने अपने रक्त से मां भारती का तिलक न किया हो। आज ऐसे ही परिवारों से मिलकर ओम ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने बधाई दी। प्रथम परिवार, जिसकी चौथी पीढ़ी ने सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर पहुंचकर जनपद इटावा का मान बढ़ाया है। ओम ब्राह्मण महासभा के सक्रिय पदाधिकारी पंडित प्रवीन पाण्डेय जी के पैतृक गांव मुकुटपुर, जो कि एशिया के प्रथम ब्लाक महेवा मुख्यालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर है जहां एक क्षत्रिय परिवार से मुलाकात की जिस परिवार में सर्वप्रथम स्व0 श्री दर्शन सिंह तोमर सेना में भर्ती हुए देश की सेवा की उसके बाद उनके पुत्र स्व0 श्री रघुराज सिंह तोमर ने एयरफोर्स का हिस्सा बन देश की सेवा की तीसरी पीढ़ी में ठा0 शिवराज सिंह तोमर वर्तमान समय में एयरफोर्स में अपनी सेवाएं दे रहे हैं चौथी पीढ़ी में ठा0 शिवराज सिंह तोमर का इकलौता बेटा ठा0 आशुतोष तोमर लेफ्टिनेंट बनकर देश की सेवा करने जा रहा है। इसके अतिरिक्त आशुतोष के ताऊ सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं तथा चाचा एयरफोर्स में अभी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ओम ब्राह्मण महासभा से पंडित रामप्रकाश ओझा, पूर्व प्रधानाचार्य, लोकमान्य रूरल इण्टर कालेज महेवा, पंडित योगेन्द्र मिश्रा, प्रवक्ता सुभाष इण्टर कालेज कानपुर, पंडित मेजर पाण्डेय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पंडित दीपक त्रिपाठी प्रदेश महासचिव, पंडित विपिन अवस्थी जिला महासचिव, पंडित प्रवीन कुमार पाण्डेय, पंडित विमल दीक्षित सहित कई गणमान्य लोगों ने आशुतोष को लेफ्टिनेंट के पद पर सेना में चयनित होने पर बधाई दी मिठाई खिलाई व आशीर्वाद दिया । पंडित रामप्रकाश ओझा जी ने अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार से आज आशुतोष ने इस गांव में पहला लेफ्टिनेंट पद पाने का गौरव हासिल किया है उसी प्रकार मैंने 1968 में पहला एमएससी एवं बाद में पीएचडी करने का गौरव हासिल किया था तथा मैं भी सेना में उच्च पद पर जाना चाहता था किन्तु उस जमाने में किसी से कोई गाइडलाइन न मिलने एवं जानकारी के अभाव में नहीं जा सका रेलवे में अधिकारी बनने की इच्छा भी मन में ही रह गई अन्ततः जिस कालेज में पढ़ा उसी से प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुआ। पंडित मेजर पाण्डेय ने अपने संबोधन में बेटे को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी एवं पंडित दीपक त्रिपाठी ने कहा कि बच्चे को बचपन से ही उसका गुरु पहचान लेता है कि इसकी उड़ान कितनी ऊंची होगी और बच्चे का सबसे पहला गुरु मां होती है बेटे के साथ साथ माता पिता भी बधाई के पात्र हैं सही मायने में देश तो नौजवान ही चलाते हैं चाहे वह किसी पद पर हों देश की सुरक्षा,संवृद्धि उनके कंधों पर टिकी होती है। आशुतोष से ऐसे बच्चों को प्रेरणा लेनी चाहिए जो फेसबुक व्हाट्सएप पर तथा गली मुहल्लो की सड़कों पर अपना कीमती समय बर्बाद कर रहे हैं। आशुतोष तोमर ने कहा मैं पारिवारिक माहौल के कारण बचपन से ही सेना में फाइटर पायलट बनना चाहता था। आखिरकार मेरा सेना में अधिकारी बनने का सपना साकार हुआ। युवाओं के लिए संदेश देते हुए आशुतोष तोमर ने कहा कि बाहरी प्रेरणा से आप कुछ समय के लिए ही प्रेरित हो सकते हैं लेकिन सेल्फ मोटिवेशन आपको लगातार प्रेरित करता रहता है। सेल्फ मोटिवेशन से कठिन से कठिन लक्ष्य को भी प्राप्त किया जा सकता है  महेवा ब्लॉक के ही एक और युवा ने एनडीए में सफलता प्राप्त की है । लोकमान्य रूरल इण्टर कालेज महेवा में अध्यापक रहे ग्राम वीरपुर- चकरपुर निवासी श्री धनीराम कुशवाहा जी के पौत्र हर्षवर्धन का पिछले वर्ष एनडीए में चयन हुआ था। हर्षवर्धन के पिता श्री सुनील कुमार कुशवाहा परिषदीय विद्यालय में शिक्षक हैं। हर्षवर्धन की ट्रेनिंग चल रही है। मिड टर्म में घर आने पर ओम ब्राह्मण महासभा के सभी पदाधिकारियों ने उनके घर जाकर हर्षवर्धन को बधाई दी एवं पिता सुनील कुमार कुशवाहा के हर्ष मे शामिल हुए। हर्षवर्धन ने कहा कि गांव में सही मार्गदर्शन मिलना मुश्किल होता है। अभिभावकों और परिचितों का दायित्व है कि वो बच्चों का सही सही मार्गदर्शन करें। युवाओं के लिए हर्षवर्धन ने कहा कि वो समय से अपना लक्ष्य निर्धारित करें फिर उस लक्ष्य को प्राप्त करने के तरीके पता करें। फिर उन तरीकों पर नियम संयम पूर्वक दृढ़ता से चलते हैं तो सफलता निश्चित रूप से मिलेगी और सही समय पर मिलेगी। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से डा0रामप्रकाश ओझा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, पंडित योगेन्द्र मिश्रा प्रवक्ता सुभाष इण्टर कालेज कानपुर, पंडित मेजर पाण्डेय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पंडित दीपक त्रिपाठी प्रदेश महासचिव, पंडित विपिन अवस्थी जिला महासचिव, पंडित प्रवीन पाण्डेय, पंडित विमल दीक्षित एवं पंडित किशन मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे
spot_img
spot_img
All Time Popular Article

Advertisements

spot_img

Vedio

Video thumbnail
मैडी डांस एकेडमी द्वारा 26 मई को महाभारत चैंपियनशिप 2 का होगा आयोजन
04:12
Video thumbnail
इटावा में साइंस कॉन्सेप्ट क्लासेस के विद्यार्थियों ने बताया शतप्रतिशत अंक लाने का राज इटावा लाइव पर
11:09
Video thumbnail
साइंस कॉन्सेप्ट क्लासेस के स्टूडेंट्स ने बताया अपनी सफलता का राज #इटावा
01:01
Video thumbnail
इटावा लोकसभा चुनाव में मतदाता ने बताए अपने मुद्दे
03:32
Video thumbnail
भाजपा सांसद प्रो.राम शंकर कठेरिया ने सपा सांसद डिंपल यादव पर दिया विवादित बयान
02:00
Video thumbnail
बीजेपी के सांसद कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं है पिछले 10 सालों में कोई कार्य नहीं किया है डिंपल यादव
00:44
Video thumbnail
अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत पर डिंपल यादव ने कहा यह ऐतिहासिक निर्णय है
00:15
Video thumbnail
केजरीवाल को जमानत मिलने पर डिंपल यादव ने कहा ये ऐतिहासिक निर्णय,गठबंधन बदलाव परिवर्तन करने जा रहा है
03:27
Video thumbnail
सांसद डिंपल यादव ने इटावा सीट से गठबन्धन के उम्मीदवार जितेंद्र दोहरे के समर्थन में किया प्रचार
06:04
Video thumbnail
9 May 2024
00:15

आज की खबरें