Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेजनपद में भीषण गर्मी में बारिश होने से कहीं राहत तो कहीं...

जनपद में भीषण गर्मी में बारिश होने से कहीं राहत तो कहीं चिंता नजर आई

इटावा । जनपद में लगातार कई दिनों से भीषण गर्मी के बीच आज बारिश के साथ कई जगह ओले गिरे । जिसके कारण कई किसानों चिंता तो कई किसानों और आम जन मानस के चेहरे खिले। लगातार 42 से 43 डिग्री के बीच आज झमाझम बारिश ने लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला दे सुबह से ही लोग उमस के कारण परेशान थे इसी बीच बारिश से लोगों के चेहरे खिले हुए नजर आ रहे हैं बारिश के कारण इस भीषण गर्मी से थोड़ी राहत का मिलना तय है।
ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों का कहना है इस समय लोगों के खेतों में धान की पौध (नर्सरी) की बुवाई हो रही है और कुछ किसानों ने बाजरा मक्के की खेती तैयार की है जिसमें पानी की सिंचाई अति आवश्यकता थी। किसानों का कहना है सिंचाई काफी महंगी हो गई है इस बीच बारिश ने थोड़ी राहत दे दी है।

जनपद में विभिन्न स्थानों पर तेज बारिश के साथ-साथ कई जगह ओले भी गिरे हैं। जनपद में विभिन्न स्थानों पर ओले गिरने से किसानों के चेहरे पर चिंता नजर आए उनका कहना है की हमारी खेतों में उर्द और मूंग दाल की फसल लगी हुई हैं जो कुछ पक चुकी है और कुछ पकने की कगार पर है ओले गिरने से खराब होने की चिंता हो रही है।

शहरी क्षेत्र में आम जनमानस का कहना है भीषण गर्मी के कारण घर मकान मैं तपन हो रही थी मौसम विभाग के माने तो इस समय मौसम भी 43 डिग्री तक तापमान हो चुका है जिससे दीवारों से आग निकल रही है जिसके कारण घरों में नहीं बैठा जा रहा है आज बारिश से दीवारें तर हो गई जिससे घरों में अब ठंडक हो गई है।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें