Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेविश्व तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू का सेवन नहीं करने की दिलाई...

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू का सेवन नहीं करने की दिलाई शपथ

जसवंतनगर :  विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तहसील सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसके साथ तंबाकू निषेध की शपथ भी दिलवाई गई। इस वर्ष का उद्देश्य तंबाकू छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध रखा गया है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत नायब तहसीलदार अवनीश सिंह ने की। उन्होंने कहा कि तंबाकू का सेवन हानिकारक होने के साथ जानलेवा भी है। आज की युवा पीढ़ी तंबाकू के खतरों के बारे में जागरूक नहीं है। इसी जागरूकता अभियान के तहत राष्ट्रीय नो तंबाकू दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि तंबाकू व अन्य धूम्रपान उत्पादों के कारण कैंसर और दूसरी बीमारियों से दम तोड़ देते हैं। उन्होंने मौजूद लोगों को तंबाकू सेवन से दूर रहकरबनशा मुक्त करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम पीएलबी ऋषभ पाठक, लालमन बाथम ने बताया कि तंबाकू के पैकेट के ऊपर सावधानी के तौर पर लिखा भी होता है कि तंबाकू खाने से कैंसर होता है। बावजूद इसके हम परवाह न करते हुए सेवन करते जा रहे है और अपने अमूल्य जीवन के खतरे में डाल रहे है। कार्यक्रम के राजेंद्र कुमार, राम सुंदर, अंजू शास्त्री आदि ने पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से तंबाकू का सेवन न करने का प्रण दिलाया एवं आस-पास के लोगो को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें