Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेनाला बनवाई का कार्य रुकने से ग्रामीणों की बड़ी परेशानी

नाला बनवाई का कार्य रुकने से ग्रामीणों की बड़ी परेशानी

जसवंतनगर-  कोकावली गांव मे जलभराव को रोकने के लिए बनाए जा रहे नाले का काम बीच में ही ठेकेदार द्वारा अधूरा छोड़ दिया गया।
बताते चले कि नाले का निर्माण क्षेत्र पंचायत निधि से पाँच लाख रुपये से ज्यादा लागत से  शुरू हुआ था।  लेकिन बीच में ही काम अधूरा छोड़ दिया गया। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
   इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए शीघ्र ही.नाले के निर्माण की प्रशासन से मांग की है।
    क्षेत्र पंचायत ने नाले का निर्माण कराने की जिम्मेदारी एक ठेकेदार को दी थी। लगभग 3 माह पूर्व नाले का काम  शुरू किया गया, जिसमे जेसीबी से नाला खुदवाकर नाले का काम अधूरा छोड़  दिया जो 2 माह से अधूरा  है, जिसके कारण गांव में जलभराव  हो रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से कार्य को जल्द पूर्ण करवाने की मांग की है।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें