Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेएक शाम-हरिनाम संकीर्तन के नाम

एक शाम-हरिनाम संकीर्तन के नाम

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- ‘‘परदे में बैठे-बैठे यूं न मुस्कुराइये, आ गये तेरे दीवाने जरा परदा हटाइये‘‘ की मनमोहक प्रस्तुति ने भक्तिभाव में सरावोर श्रद्धालुओं को तालियों की गडगडाहट के साथ झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही अन्य भजनों ने उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

रविवार की रात्रि कस्बा के सिन्धी कालोनी स्थित पंचवटी में लायन्स क्लब राधे-राधे भरथना के तत्वाधान में आयोजित एक शाम-हरिनाम संकीर्तन के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पं0 मनुपुत्र दास के नेतृत्व में उनकी संकीर्तन मण्डली की महिला-पुरूष सदस्यों द्वारा संगीतमयी ध्वनियों के बीच प्रस्तुत किये गये भजनों ‘‘वृन्दावन की शोभा निर्मल‘‘, ‘‘अमृत है हरिनाम जगत में, हरिनाम नहीं तो जीना क्या‘‘, ‘‘बलिहारी-बलिहारी बोलो दशरथ नन्दन लाल की‘‘, ‘‘जय-जय राधारमन हरि बोल‘‘, ‘‘बाँकेबिहारी कजरारे मोटे-मोटे तेरे नैन‘‘, ‘‘छुकछुक-छुकछुक रेल चली है जीवन की‘‘ आदि की मनमोहक प्रस्तुति ने उपस्थितजनों को तालियों बजाने पर मजबूर कर दिया। भक्तिभाव में सरावोर मौजूद महिला-पुरूषजन पुष्पवर्षा के बीच जमकर थिरके। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन व पुष्प अर्पित करके किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष सुबोध दीक्षित एड0, रामपाल सिंह राठौर, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, अरूण मोटवानी, रवि मिश्रा, दिवाकान्त शुक्ला, के0के0 यादव, नेक्से पोरवाल, कमल भाटिया, सुशान्त उपाध्याय, डा0 संकल्प दुबे, निशान्त पोरवाल, कुलदीप त्रिपाठी, राजेश चौहान, अरूण पोरवाल मुखिया, राजेन्द्र चौधरी, शेखर राठौर, रामशंकर वर्मा, अतुल कौशल, अनिल पोरवाल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। फोटो-

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें