Saturday, May 4, 2024
Homeखबरेझूठ और लूट की है भाजपा सरकार– डिंपल यादव

झूठ और लूट की है भाजपा सरकार– डिंपल यादव

आपकी राय, इटावा की राय, अपना मत जरुर व्यक्त करें

इटावा/जसवंतनगर।मैनपुरी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव को रिकॉर्ड मतों से जिताने के लिए इंडिया गठबंधन का कार्यकर्ता सम्मेलन हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में विधानसभा के बूथ सेक्टर प्रभारी प्रधान बीटीसी और बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हुआ।जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को सपा प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से जिताने की जिम्मेदारी दी गई। सम्मेलन से पूर्व सपा प्रत्याशी डिंपल यादव और सपा महासचिव क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव , वरिष्ठ सपा नेता प्रोo बृजेश यादव राहुल गुप्ता ठाo अजेंद्र सिंह गौर अनुज मोंटी यादव विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार आदि सपा नेताओ और कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग टोलियो में फूल माला, गधा,तलवार,प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।

सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम सभी को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई दी और कहा यह नेताजी की कर्मभूमि है सपा का झंडा यहाँ से कभी नहीं झुकेगा।क्योंकि सपा के पास संगठन है जो लगातार काम करता है जब सरकार आती है या सरकार में हो हम लगातार सबके संपर्क में रहते हैं और जो भी दिक्कत होती है आप सब यह सूचना नेताओं तक पहुंचाते हैं और आप सबके दुख सुख में शामिल होते हैं।बीजेपी पर अटैक करते हुए कहा 2024 का लोकसभा चुनाव हो रहा है और कहीं ना कहीं यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र का बचाने का भी चुनाव है क्योंकि आज कोई भी वर्ग सभी अपने आप को अपेक्षित महसूस कर रहा है और जिस तरह यह लोग झूठी बातें बनाते हैं पूरा प्रदेश और देश जान गया है कि यह झूठ और लूट की सरकार है।

हम सभी जानते हैं कि किस तरह भाजपा ने चंदे के माध्यम से भ्रष्टाचार पूरे देश किया।आज हमारा हर वर्ग अपने आप को मायूस पा रहा है।हमारा किसान भाई खेतों पर रात भर जाग रहा है।हमारा युवा वर्ग अग्नि वीर जैसी योजना से अपने को ठगा महसूस कर रहा है। इनकी गलत नीतियों ने देश को,राष्ट्र को कहीं ना कहीं नीचे दिखाने का काम किया है। ऐसी सरकार को हटाने का उत्तरदायित्व आप सब युवाओं और देशवासियों का है।धन्यवाद देना चाहती हूं कि आप सब यहां आए हैं और सबसे कहना चाहूंगी कि जिस तरह मुझे पिछले चुनाव में रिकॉर्ड जीत दिलायी थी।मुझे पूरा भरोसा है कि पिछली बार से ज्यादा रिकार्ड मतों से जसवंतनगर जीत दिलाएगा।शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान को मिटाना चाहती है और संविधान के माध्यम से जो हमें राजनीतिक सामाजिक आर्थिक सम्मान अधिकार मिला है उसको खत्म करना चाहती है ।उन्होंने कहा कि यह सही समय है अगर केंद्र में सरकार हटती है तो अपने साथियों के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में भी हम सरकार हटाने का काम हो सकता है।साइकिल बहुत तेजी से बढ़ रही है लेकिन स्पीड क्या होगी और आप सब कितनी गति दे देंगे।जिनके परिवार नहीं है वो नहीं समझ पाएंगे कि परिवार का भावनात्मक रिश्ता क्या होता है यहां पर हर कार्यकर्ता समाजवादी परिवार का हिस्सा है हम सब एक परिवार है।

सम्मेलन में जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव, जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य,कांग्रेस जिला अध्यक्ष मलखान सिंह,सर्वेश शाक्य, प्रदेश महासचिव अनीता यादव, बसपा द्वारा घोषित पूर्व प्रत्याशी गुलशन शाक्य,अनिल प्रताप यादव, एडवोकेट भुजबीर सिंह यादव, पूर्व प्रधानाचार्य रामपाल सिंह यादव व राजेंद्र प्रसाद यादव, मोहित यादव सनी, जितेंद्र यादव मोना,खन्ना यादव, हांजी मोहम्मद अहसान,राशिद सिद्दीकी, राजीव यादव राजपाल यादव अतुल बजाज ,सौरभ यादव ,शिवम उर्फ सोनू आदि बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

spot_img
spot_img
All Time Popular Article

Advertisements

spot_img

Vedio

Video thumbnail
सर्वजन सुखाए पार्टी के इटावा लोकसभा प्रत्याशी जसकरन कठेरिया ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा
04:29
Video thumbnail
भारतीय जनता पार्टी के लोगों को ऐसे इंजेक्शन लगाना जिसकी आवाज दिल्ली तक पहुंचे
00:15
Video thumbnail
सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने चूरन ने अच्छे अच्छों का हाजमा दुरुस्त कर दिया। #इटावा #सपा #बीजेपी
00:32
Video thumbnail
1 May 2024
00:15
Video thumbnail
सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव की जुबान फिसली भारतीय जनता पार्टी को जिताने की कर दी अपील
09:25
Video thumbnail
अखिलेश ने कहा इंडिया गठबंधन बनेगा तो किसानों का कर्ज माफ होगा बेरोजगारों की नौकरी का रास्ता खुलेगा
04:45
Video thumbnail
इटावा पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
03:34
Video thumbnail
सपा के गढ़ जसवंनगर में योगी आदित्यनाथ कहा मुझे शिवपाल सिंह पर तरस आता है #इटावा #बीजेपी #etawah
00:45
Video thumbnail
समाजवादी पार्टी ने तेज प्रताप यादव को कन्नौज लोक सभा सीट से मैदान में उतारा ,
00:21
Video thumbnail
समाजवादी पार्टी ने कन्नौज लोकसभा सीट से तेज प्रताप यादव को बनाया उम्मीदवार
00:21

आज की खबरें