राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद इटावा में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव (@BrijeshS_211) के नेतृत्व में पुलिस कार्यालय, इटावा में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन किया गया।

इस अवसर पर देशभक्ति का अद्भुत माहौल देखने को मिला। सभी पुलिसकर्मी राष्ट्रगीत के स्वर में स्वर मिलाकर देश के प्रति अपनी निष्ठा और गर्व की भावना को व्यक्त कर रहे थे। कार्यक्रम में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं स्टाफ सदस्यगण मौजूद रहे।

एसएसपी ने इस अवसर पर कहा कि ‘वंदे मातरम्’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्र की आत्मा और एकता का प्रतीक है। उन्होंने सभी कर्मियों से देशप्रेम, अनुशासन और सेवा भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया।

