Saturday, August 16, 2025

यूपीयूएमएस में स्वतंत्रता दिवस पर हुआ भव्य आयोजन, कुलपति ने किया ध्वजारोहण

Share This

उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस) में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व सैनिक कल्याण निगम के सुरक्षा गार्डों द्वारा कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान करने से हुई। तत्पश्चात कुलपति ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

अपने प्रथम संबोधन में कुलपति प्रो. अजय सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि *“स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं है, बल्कि यह हमें जिम्मेदारी, सेवा और त्याग की प्रेरणा देता है।”* उन्होंने डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और प्रशासनिक कर्मियों से मरीजों की सेवा में अनुशासन और समयपालन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने देहदान और अंगदान करने वाले लोगों को सम्मान-पत्र प्रदान कर उन्हें नमन किया। कुलपति ने इसे मानवता के लिए किया गया सर्वोच्च महादान बताते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इसके बाद उन्होंने विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर मरीजों से हालचाल लिया और उन्हें फल व मिठाई वितरित की।

कार्यक्रम में प्रतिकुलपति डॉ. रमाकांत यादव, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.पी. सिंह, डीन मेडिकल डॉ. आदेश कुमार, सभी संकायाध्यक्ष, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, प्रशासनिक अधिकारी, छात्र-छात्राएं एवं पूर्व सैनिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स