भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- आजादी का 79वाँ महापर्व एस0डी0 पब्लिक स्कूल में बडे ही धूमधाम व राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ मनाया गया। नन्हें-मुन्हें बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक व सामाजिक नाटकीय कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुती की गई।
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर कस्बा के मुहल्ला राजागंज स्थित एस0डी0 पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रबन्धक एस0के0 दुबे ने मैनेजिंग डायरेक्टर विकास दुबे के साथ ध्वजारोहण किया। तदुपरान्त तिरंगा को सलामी देकर महापुरूषों के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रबन्धक श्री दुबे ने उपस्थित छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र के इन पर्वों को हमें बडे ही गौरवान्वित होकर मनाना चाहिये। जिस प्रकार हम अन्य पर्वों को मनाते हैं। ठीक उसी प्रकार देश की मान-सम्मान के प्रतीक यह पर्व हमारी धरोहर हैं। इसके साथ विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती की गई। कार्यक्रम के दौरान ऋतिक यादव, बबली यादव, रूचि कुशवाहा, रिम्पी शर्मा आदि विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।