स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर एसएसपी इटावा बृजेश कुमार सिंह द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसएसपी ने सम्मानित पुलिसकर्मियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और निरंतर उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने कहा कि पुलिस बल का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा और लगन से करते रहेंगे।
इस मौके पर सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों में विभिन्न थानों एवं इकाइयों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। समारोह में उपस्थित सभी ने राष्ट्रध्वज को नमन करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।