Friday, August 15, 2025

स्वतंत्रता दिवस पर NCC कैडेट्स की प्रभात फेरी का आयोजन

Share This

आज 15 अगस्त के पावन अवसर पर एनसीसी कैडेट्स के बच्चों द्वारा भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। यह प्रभात फेरी राजकीय इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर नगर पालिका परिसर में संपन्न हुई। सुबह-सुबह तिरंगे के साथ देशभक्ति गीतों और नारों से पूरा माहौल गूंज उठा।

कार्यक्रम की शुरुआत सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा झंडी दिखाकर की गई। इस दौरान मेजर मोहम्मद अरशद मालिक, लेफ्टिनेंट सुशिल कुमार यादव, कॉलेज के प्रिंसिपल और स्काउट के इमरान भी विशेष रूप से मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने बच्चों के उत्साह और देशभक्ति की भावना की सराहना की।

प्रभात फेरी में शामिल कैडेट्स ने अनुशासन और एकता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ जैसे नारों के साथ आगे बढ़ते रहे। मार्ग में लोगों ने भी उनका उत्साह बढ़ाया और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

आयोजकों ने बताया कि इस प्रभात फेरी का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करना और स्वतंत्रता दिवस के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए राष्ट्रगान के साथ आयोजन संपन्न हुआ।

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स