जनपद में हुई भैंस चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो अंतरजनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमंचा 315 बोर, चार जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस, एक मिस कारतूस, एक चोरी की भैंस और घटना में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन बरामद किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान चांद और आरिफ के रूप में हुई है। आरोपी चांद के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, चोरी, लूट समेत विभिन्न थानों में कुल 21 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
इस कार्रवाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीशचंद के निर्देशन में थाना बसरेहर प्रभारी सौरभ सिंह और उनकी टीम ने अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार, यह शातिर चोर गिरोह लंबे समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। टीम की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से न केवल चोरी की घटना का खुलासा हुआ, बल्कि अपराधियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में राहत का माहौल है।