बीती रात हुई तेज बारिश के चलते इटावा के चौगुर्गी वार्ड में एक बड़ा पेड़ अचानक एक मकान की छत पर गिर पड़ा। पेड़ के गिरने से छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना के समय घर में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। तेज आवाज और छत गिरने की घटना से आसपास के लोग घबरा गए और मौके पर भीड़ जमा हो गई। मोहल्लेवासियों ने तुरंत नगर निगम और पुलिस प्रशासन को सूचित किया।
राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जानमाल की गंभीर क्षति नहीं हुई, लेकिन घर का काफी नुकसान हुआ है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पेड़ काफी पुराना और झुका हुआ था, जिसकी सूचना पहले भी प्रशासन को दी गई थी, लेकिन समय रहते कार्रवाई नहीं की गई|