शहर विधायक सरिता भदौरिया के इटावा स्थित आवास पर मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक अपनी समस्याएं लेकर पहुँचे। जनसुनवाई के दौरान विधायक ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
जनता द्वारा मुख्य रूप से बिजली, पानी, सड़क, पेंशन, आवास और राशन कार्ड जैसी समस्याएं रखी गईं। कुछ मामलों में मौके पर ही संबंधित विभागों से संपर्क कर समाधान की प्रक्रिया शुरू की गई।
विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन के हित में कार्य कर रही है और हर व्यक्ति को उसकी समस्या का समाधान सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित के मामलों में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनसुनवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने विधायक द्वारा आयोजित इस जनसुनवाई की सराहना की और उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान होगा।