Monday, August 4, 2025

महिला शिक्षक संघ इटावा के हरियाली तीज कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं सदर विधायक सरिता भदौरिया

Share This

महिला शिक्षक संघ, इटावा के तत्वावधान में हरियाली तीज का पारंपरिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और कार्यक्रम की सराहना करते हुए महिला शिक्षिकाओं का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत हरियाली तीज के पारंपरिक गीतों और लोकनृत्यों से हुई, जिनमें शिक्षिकाओं ने सावन के रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर भाग लिया। महिला शिक्षक संघ की सदस्याओं ने सावन के गीतों के माध्यम से पर्व की भावनाओं को सुंदरता से प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि सरिता भदौरिया ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन शिक्षिकाओं के आत्मबल, सौहार्द और सांस्कृतिक जुड़ाव को मजबूत करते हैं। उन्होंने महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के क्षेत्र में महिला शिक्षिकाओं की भूमिका की सराहना करते हुए संघ के प्रयासों की प्रशंसा की।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला शिक्षक संघ की सदस्याएं, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सामूहिक गीत और तीज पर्व की मंगल कामनाओं के साथ हुआ।

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स