कटरा सेवाकली स्थित महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण मास के अवसर पर चल रही शिव महापुराण कथा में रविवार को आचार्य देवेश अवस्थी शास्त्री ने भगवान शंकर के नीलकंठ और चंद्रशेखर स्वरूपों की कथा का विश्लेषण किया। उन्होंने समुद्र मंथन, हलाहल पान और चंद्र धारण की पौराणिक घटनाओं का वर्णन करते हुए श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।
कार्यक्रम में भजन गायक प्रखर गौड़ ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी। जनता कॉलेज बकेवर के प्रोफेसर अश्विनी कुमार मिश्रा ने परिवार सहित कथा श्रवण किया और कथावाचक शास्त्री जी को शिव परिवार का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। ब्रह्म प्रेस के अच्युत कृष्ण मिश्रा और मोहनलाल गुप्ता ने भी उनका सम्मान किया।