Sunday, August 3, 2025

प्रतिभाओं को मिला सम्मान दैनिक जागरण द्वारा हुआ भव्य सम्मान समारोह

Share This

दैनिक जागरण द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शहर के एक होटल के मल्टीपरपज हॉल में किया गया, जिसमें इटावा जिले के विभिन्न विद्यालयों के उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं में 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव रहे। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट, मेडल एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के मुख्य स्पॉन्सर डॉ. कैलाश चंद्र यादव, प्रधानाचार्य, पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल डीटीसी सीबीएसई इटावा ने अपने उद्बोधन में दैनिक जागरण समूह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “इस प्रकार के कार्यक्रम प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य करते हैं और इससे छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है, जो उनके भविष्य निर्माण में सहायक होता है।”

इस अवसर पर पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों और अभिभावकों में उत्साह का वातावरण रहा। कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था सराहनीय रही और यह आयोजन छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध हुआ।

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स