Tuesday, July 22, 2025

इटावा में बकरी ने मचाया बवाल, पड़ोसी ने लाठी-फावड़े से की पिटाई

Share This

इटावा के बहादुरपुर गांव में 19 जुलाई 2025 को दोपहर 1 बजे एक ऐसी घटना घटी, जिसने पूरे इलाके में हंगामा मचा दिया। सुमित कुमार और उनके भाइयों की बकरी ने पड़ोसी शनि के खेत में जाकर नाश्ता करने की कोशिश की। बस, यहीं से शुरू हुआ लाठी-डंडों का तमाशा शनि ने बकरी को खेत में चुगते देखा तो गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। बात इतनी बढ़ी कि शनि ने सुमित और उनके भाइयों पर लाठी-डंडों और फावड़े से हमला बोल दिया। नतीजा सुमित और उनके भाइयों को गंभीर चोटें आईं, और अब मामला ऊसराहार थाने तक पहुंच गया है।

सुमित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि शनि ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। सुमित का कहना है कि उनकी बकरी ने बस थोड़ा-सा हरा-भरा सलाद खाया था, लेकिन शनि ने इसे दिल पर ले लिया और लाठी-फावड़े लेकर जंग छेड़ दी सुमित ने पुलिस से गुहार लगाई है कि शनि के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, लेकिन खबरों की मानें तो पुलिस अभी सोच-विचार मोड में है और कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।गांव में चर्चा का बाजार गर्म गांव में इस घटना ने आग की तरह तूल पकड़ लिया है कुछ लोग कह रहे हैं बकरी तो बहाना थी, पुरानी रंजिश का हिसाब चुकाया गया।

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स