इटावा के बहादुरपुर गांव में 19 जुलाई 2025 को दोपहर 1 बजे एक ऐसी घटना घटी, जिसने पूरे इलाके में हंगामा मचा दिया। सुमित कुमार और उनके भाइयों की बकरी ने पड़ोसी शनि के खेत में जाकर नाश्ता करने की कोशिश की। बस, यहीं से शुरू हुआ लाठी-डंडों का तमाशा शनि ने बकरी को खेत में चुगते देखा तो गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। बात इतनी बढ़ी कि शनि ने सुमित और उनके भाइयों पर लाठी-डंडों और फावड़े से हमला बोल दिया। नतीजा सुमित और उनके भाइयों को गंभीर चोटें आईं, और अब मामला ऊसराहार थाने तक पहुंच गया है।
सुमित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि शनि ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। सुमित का कहना है कि उनकी बकरी ने बस थोड़ा-सा हरा-भरा सलाद खाया था, लेकिन शनि ने इसे दिल पर ले लिया और लाठी-फावड़े लेकर जंग छेड़ दी सुमित ने पुलिस से गुहार लगाई है कि शनि के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, लेकिन खबरों की मानें तो पुलिस अभी सोच-विचार मोड में है और कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।गांव में चर्चा का बाजार गर्म गांव में इस घटना ने आग की तरह तूल पकड़ लिया है कुछ लोग कह रहे हैं बकरी तो बहाना थी, पुरानी रंजिश का हिसाब चुकाया गया।