Friday, July 18, 2025

इटावा में सड़क, विद्यालय, स्टेडियम और अस्पताल निर्माण को गति देने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश

Share This

इटावा 18 जुलाई, 2025- जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि थर्ड पार्टी क्वालिटी चेक कराया जाए और सी0एम0आई0एस0 पोर्टल पर अपलोड किया जाए। उन्होंने जल निगम (नगरीय) के अंतर्गत नगर पंचायत बकेवर, इकदिल एवं लखना में पेयजल पुनर्गठन योजना से संबंधित विस्तृत चर्चा की साथ ही उन्होंने नगर पालिका परिषद जसवन्तनगर, (पार्ट-3) एवं नगर पालिका परिषद भरथना, (पार्ट-2) में पेयजल पुनर्गठन योजना का कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लि0 के अंतर्गत सैफई में अर्बन डेवलपमेंट कार्य जैसे चहारदीवारी की ऊंचाई में वृद्धि एवं नवीनीकरण, रोड पर बिटुमन पेंटिंग का कार्य, साइकिल ट्रैक, फुटपाथ एवं सीवर और ड्रेनेज का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए साथ ही उन्होंने मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई में मैस का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, कांधनी के छात्रावास भवन के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिए।

उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत ब्लॉक महेवा के ग्राम बहेड़ा में अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय में गार्ड रूम में प्लास्टर का कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने उ0प्र0 प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लि0 के अंतर्गत बताया कि जिला संयुक्त चिकित्सालय में अग्निशमन व्यवस्था का कार्य जल्द पूर्ण कराया जाए एवं फायर अलार्म लगाया जाए और सिस्टम ऑपरेट करने के लिए स्टाफ में 2-3 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाए, जिससे जरूरत पड़ने पर वह कार्य कर सकें। उन्होंने उ0प्र0 रा0प0वि0नि0लि0(पर्यटन विभाग) के अंतर्गत संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इटावा के हजारी महादेव मंदिर, पिलुआ महावीर मंदिर एवं ग्राम विक्रमपुर में शिव मंदिर का सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य कराया जाए जिसमें यात्री हॉल, गेटवे, इंटर लॉकिंग, टॉयलेट ब्लॉक आदि का कार्य कराया जाए।

उन्होंने सी एण्ड डी0एस0 में प्रोजेक्ट अलंकार योजनान्तर्गत इटावा एवं चकरनगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में स्वच्छ पेयजल की सुविधा, शौचालय ब्लॉक एवं मल्टीपरपज हॉल के निर्माण हेतु विस्तृत चर्चा की जिसमें उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मल्टीपरपज हॉल में पुट्टी एवं फ्लोरिंग का कार्य जल्द पूर्ण कराया जाए एवं टॉयलेट ब्लॉक में पुट्टी व टायलीकरण का कार्य पूर्ण कराया जाए। उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अंतर्गत विकास खण्ड ताखा में वर्ष 2023-24 कस्तूरबा बालिका विद्यालय के परिसर/परिसर में लगी हुई भूमि पर एकेडमिक ब्लॉक व बालिका छात्रावास के निर्माण हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि प्लास्टर का कार्य एवं प्रथम तल पर चिनाई का कार्य जल्द पूर्ण कराया जाए।

उन्होंने निर्माण खण्ड, लो0नि0वि0 के अंतर्गत भरथना ऊसराहार मार्ग के कि0मी0-13 में 2×3×3 का बाक्स कल्वर्ट का निर्माण कार्य एवं पुलिया निर्माण हेतु आर0सी0सी0 स्लैब का कार्य कराया जाए साथ ही बताया कि कर्री छिमारा मार्ग के कि0मी0-4 में 2×3×3.00 मी0 (बाक्स कल्वर्ट) स्थान कि पुलिया का पुनर्निर्माण कार्य कराया जाए। उन्होंने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि भोगनीपुर प्रखण्ड, निचली गंगा नहर के अंतर्गत उपखण्डीय कार्यालय टाइप-IV आवास एवं टाइप-III आवास कालौनी का निर्माण कार्य कराया जाए।

उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि डायट अतिरिक्त कक्ष कक्षा ऑडिटोरियम, टॉयलेट ब्लॉक तथा मीटिंग हॉल का निर्माण कार्य कराया जाए। उन्होंने सहकारिता विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम वैदपुरा विकासखंड सैफई में 600 मैट्रिक टन एवं ग्राम भोली विकास खण्ड भरथना में 1000 मैट्रिक टन क्षमता के गोदाम का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए। उन्होंने युवा कल्याण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत सिंडौस तहसील चकरनगर में ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण कार्य कराया जाए, जिसमें फुटिंग का कार्य एवं कॉलम की कास्टिंग का कार्य कराया जाए साथ ही उन्होंने कहा कि फील्ड डेवलपमेंट का कार्य प्राथमिकता से किया जाए।

इटावा में सड़क, विद्यालय, स्टेडियम और अस्पताल निर्माण को गति देने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश

उन्होंने कारागार विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जिला कारागार में बेकरी का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास नगला खादर एवं मोढ़ी भरथना में मरम्मत व फिनिशिंग का कार्य जल्द पूर्ण कराया जाए। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज उदी एवं राजकीय इण्टर कॉलेज इटावा व जसवन्तनगर में कंप्यूटर लैब का निर्माण कराया जाए। उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम आलमपुर हॉज में जयदयाल प्रजापति के घर से करना देवी के प्लाट तक इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए। बैठक के दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रमेश चंद्र, उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार, पर्यटन अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, पी0डब्लू0डी0 विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभाग एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स