भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- नवचेतना मंच के तत्वाधान में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कई कवियों ने अपनी-अपनी रचनायें प्रस्तुत कीं।
रविवार को कस्बा के जवाहर रोड स्थित अवध गार्डन में आयोजित उक्त काव्य गोष्ठी का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व अरुण पोरवाल मुखिया ने ईश वन्दना करके किया। तदुपरान्त अरविन्द योगी ने ‘‘प्रयागराज से पधारे तीर्थराज ने हर जख्म पर लगा हुआ मरहम बना दिया‘‘ व कवि अशोक यादव ने ‘‘रोशनी कैद हो गयी जाकर‘‘ व डा0 मंजू मृदुल के मुक्तक और गजल को श्रोताओं ने मनोयोग से सुना। साथ ही श्रीराम राही, प्रमोद तिबारी, हरिओम विमल, अमित कुमार, उमेश कुमार आदि ने भी अपनी-अपनी रचनायें प्रस्तुत कीं। वहीं पूर्व राज्यमंत्री श्रीकृष्ण यादव के 84वें जन्मदिवस पर उनका माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया। काव्य गोष्ठी के दौरान पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू, पूर्व जि0पं0स0 मनोज यादव बण्टी, वीरेन्द्र सिंह चौहान, रामकुमार यादव एड0, नीरज यादव, शिवम यादव, मनोज दीक्षित, के0के0 यादव, राजेश यादव पण्डा, गुड्डू यादव, भगवान दास शर्मा, रमेश बाल्मीकि, सहित सैकडों गणमान्य लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। गोष्ठी की अध्यक्षता पप्पन सिद्दीकी तथा संचालन कवि अनिल दीक्षित ने किया।