भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित किये गये परीक्षा परिणाम में प्रान्शू चन्दानी ने 50वीं रैंक प्राप्त कर आई0एफ0एस0 (भारतीय वन सेवा) में चयनित होकर नगर को गौरवान्वित किया है। उनकी इस सफलता पर परिवारीजनों सहित इष्टमित्रों मेें खुशी का माहौल बना हुआ है।
कस्बा के मुहल्ला महावीर नगर (गुरूद्वारा के सामने वाली गली) निवासी डा0 ब्रहमानन्द चन्दानी के पौत्र प्रान्शू चन्दानी पुत्र प्रेमप्रकाश चन्दानी ने बीते दिनों संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित किये गये परीक्षा परिणाम में 50वीं रैंक प्राप्त की है। उनका चयन आई0एफ0एस0 (भारतीय वन सेवा) में हुआ है। उन्होंने चौथे प्रयास में यह सफलता प्राप्त की है। प्रान्शू की प्रारम्भिक शिक्षा माँ अम्बे पब्लिक स्कूल मेें हुई, जबकि इण्टरमीडिएट पूरनचन्द्र इण्टर कालेज कानपुर से उत्तीर्ण किया। तदुपरान्त पटना से डिग्री प्राप्त की। उनकी इस सफलता से परिवारीजनों सहित इष्टमित्रों व शुभचिन्तकों ने उन्हें बधाई व शुभकामनायें दी हैं।