भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू के निर्देशानुसार सफाई प्रभारी पंकज दुबे के नेतृत्व में बरसात शुरू होने से पहले कस्बा के सभी बड़े-छोटे नालों की विशेष सफाई अभियान के तहत तरीझार सिल्ट निकासी साफ-सफाई का कार्य रविवार से शुरू हो गया है। विशेष सफाई अभियान के दौरान वार्ड सभासद पति पूर्व सभासद निहालुद्दीन के साथ निरीक्षण करने पहुंचे चेयरमैन पुत्र अंकित यादव ने सफाई प्रभारी श्री दुबे और अन्य सफाई कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विशेष सफाई अभियान के तहत बरसात में परिणाम अच्छे मिलने पर विशेष सफाई अभियान टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने विशेष सफाई अभियान के बारे में बताया कि इस विशेष सफाई के चलते बरसात के मौसम में नगर को बरसात के जलभराव की समस्या से निजात मिल सकेगी। उन्होंने सफाई प्रभारी श्री दुबे को निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई के दौरान नालों से निकलने वाली सिल्ट, कूड़ा आदि गन्दगी को समय रहते फुटपाथ से हटाया जाए। ताकि फुटपाथ पर पड़ी सिल्ट व कीचड़ से व्यापारी और राहगीरों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो सके। रविवार को विशेष सफाई अभियान के तहत मुहल्ला मोतीगंज, अनवरगंज, जवाहर रोड, स्टेशन रोड, तिलक रोड सहित सभी बडे नालों की सफाई का कार्य शुरू किया गया है। इस दौरान पालिका निर्माण बाबू शिवम गुप्ता, जल प्रभारी अशोक यादव, सफाई नायक संदीप यादव, चंद्रशेखर, गौरव यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।