इटावा:- उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा इटावा जनपद की बिरारी शाखा परिसर में एक चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में उपस्थित बैंक ग्राहकों, किसानो एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बैंक के एफएलसी श्री अशोक द्विवेदी ने सर्वप्रथम दिनांक 01 मई, 2025 से पूर्ववर्ती बड़ौदा यू.पी. बैंक, आर्यावर्त बैंक एवं प्रथमा यू.पी. ग्रामीण बैंक के समामेलन के पश्चात उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के अस्तित्व में आने की जानकारी दी।
क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राकेश तिवारी द्वारा बैंक की विभिन्न जमा एवं ऋण योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा लोगों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं यथा अटल पेंशन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा में पंजीकरण हेतु प्रेरित किया गया।
इसके साथ ही क्षेत्रीय प्रबंधक ने लोगों को ससमय कर्ज अदायगी से होने वाले लाभ के बारे बताया एवं किन्ही कारणों से कर्ज जमा करने में असमर्थ बकायेदारों को आगामी लोक अदालत के माध्यम से समझौता प्रस्ताव प्रस्तुत कर ब्याज में छूट प्राप्त करते हुए कर्ज से मुक्त होने के लिए प्रेरित किया l इस अवसर पर शाखा प्रबंधक सुश्री श्वेता यादव, ग्राम प्रधान एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे l