बकेवर:- जिलाधिकारी इटावा के निर्देशानुसार नगर पंचायत बकेवर ने जगह जगह लगे होर्डिंग बैनरों को जेसीबी मशीन लगाकर हटवाया गया तथा हिदायत देते हुऐ बताया गया कि सरकारी जगह पर कोई भी बैनर होर्डिंग पोस्टर नहीं लगाये जायेगे।
इसी क्रम में नवागंतुक जिलाधिकारी इटावा शुभ्रांत शुक्ला ने सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों में सरकारी जगह सहित अन्य स्थानों पर लगे होर्डिंग बोडर बैनरों को तीन दिनों के अंदर हटाये जाने के निर्देश दिऐ गये जिसकों लेकर नगर पंचायत बकेवर के लिपिक सुकृत शरण सफाई नायक कल्लू की मौजूगी में जेसीबी मशीन की सहायता से कस्बा के मुख्य चौराहे पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर लगे होर्डिंग को हटाया गया।
वहीं इस संबंध में लिपिक सुकृत शरण ने बताया कि जिलाधिकारी इटावा द्वारा आदेशित किया गया है कि नगर पंचायत क्षेत्र में अवैध तरीके से लगे होर्डिंग बैनरों को तीन दिन में तत्काल प्रभाव से हटवाया जायेगा।