बकेवर/लखना:- नित्यानंद विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखना में गुरुवार को को रिजल्ट डे का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत बच्चों के माथे पर तिलक लगाकर की। बच्चों ने गीत और हास्य व्यंग प्रस्तुत किया। इसके बाद सभी कक्षाओं में प्रथम स्थान हासिल करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ राजेश किशोर त्रिपाठी जनता कॉलेज बकेवर प्राचार्य, डॉ अशोक पांडे विभागाध्यक्ष उद्यानविभाग, डॉ सर्वेश कुमार चतुर्वेदी प्रधानाचार्य जवाहर इंटर कॉलेज चकरनगर, राजेंद्र सिंह कुशवाहा, डॉ राजेश नारायण दुबे , विद्यालय के प्रबंधक सौरभ प्रकाश त्रिपाठी प्रबन्ध समिति के सम्मानित सदस्य राजेन्द्र सिंह कुशवाह व विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रजभूषण शर्मा जी की गरिमामयी उपस्थित में सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण किया।
संस्था के प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय के परीक्षा परिणाम में क्लास टॉप करने वाले व स्कूल टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को विशिष्ट अतिथि द्वारा सील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया। व 100% उपस्थिति रहने वाले छात्र /छात्रा के अभिभावकों को शील्ड देकर सम्मानित किया। विद्यालय में 98 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति वाले छात्रों छात्राओं को उनके अभिभावकों के साथ सील्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान छात्रों में उत्साह देखने को मिला। वहीं सभी अतिथिगण ने सभी छात्रों को उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ओर उन्हें निरंतर आगे बढ़ते रहने के प्रेरित किया गया।