बकेवर:- कस्बा लखना में तीन स्थानों सहित घर-घर बिराजमान मां जगतजननी आरम्भा की प्रतिमा का गाजे बाजे रंग अबीर गुलाल उड़ाकर पूरे कस्बा में भ्रमण करके झाल पुल पर भोगनीपुर सूखी नहर में बिसर्जन किया गया।
कस्बा लखना के ठाकुरान मुहाल स्थित श्रीरामजानकी मंदिर प्रांगड में बिराजमान मां जगतजननी आरम्भा की पूजा पाठ का कार्य आचार्य सत्यभान द्वारा नौ दिवसीय किया गया। इसके बाद हवन पूजन के साथ प्रतिमा का पूरे नगर में भ्रमण गाजे बाजे के साथ किया गया।
इस दौरान कमेटी के पदाधिकारी भीम शर्मा,मिन्टू यादव,पारुल,अविनाश,मनीष,संजय कुशवाहा,आशीष सक्सेना,बन्टी,सोनू शर्मा,मोनू,लड्डू गोपाल,गोलू प्रजापति,आशीष यादव,माधव सारस्वत, मनीष,मनोज,प्रदीप,बृजेश शर्मा,अंकित,छोटू,रेशू,शिवा,सोनू यादव,रवि,जसबंत सिंह,ऋषभ महेश्वरी,राजकुमार,रमेश यादव,राजेश यादव सहित परीक्षित अमित कुशवाहा व संतोष पाल भी साथ रहे।
इसी तरह तालेश्वर महादेव मंदिर सब्जी मंडी व सर्राफा बाजार में बिराजमान मां की प्रतिमा का भी नगर भ्रमण के साथ रंग गुलाब अबीर व फूलों को उडाकर स्वागत किया गया। इसके साथ सभी घरों में बिराजमान मां की प्रतिमा का सूखी पड़ी भोगनीपुर नहर झाल पुल लखना पर जिला प्रशासन की उदासीनता बद इंतजामी के साथ बिसर्जन किया गया। इस दौरान लखना चौकी इंचार्ज मंजीत दयाल पुलिस फोर्स के साथ तीनों बिसर्जन यात्राओं में पुलिस फोर्स के साथ डटे रहे।