बकेवर:- बकेवर थाना क्षेत्र के गांव बिजौली में शराब ठेका हटाये जाने को लेकर दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने किसान यूनियन का झण्डा लेकर धरने पर बैठ गयी और शराब के ठेके को हटाये जाने की मांग पर उड़ी रही महिलाओं ने बताया कि पास में शिव मंदिर है और लोग शराब पीकर आये दिन अभद्रता करते रहते है।
बकेवर थाना क्षेत्र के गांव बिजौली में अग्रेजी व देशी शराब के ठेकों को हटाये जाने की मांग को लेकर गांव की ही करीब दो दर्जन से अधिक महिलाऐ धरना प्रदर्शन पर बैठ गयी और उन्होने बताया कि शराब ठेके से चंद कदम की दूरी पर भगवान भोलेनाथ का मंदिर है आये दिन शराब पीकर लोग आसपास पेशाब करते है महिलाओं के साथ अभद्रता गाली गलौज करते है।
विद्यालय से आने जाने वाले बच्चे निकलते है लोग शराब पीकर बच्चों व छात्राओं से अभद्रता करते है। जिसकों लेकर गांव के लोगों को काफी समय से परेशानी होती आ रही है। किसान यूनियन सगंठन व गांव की अन्य महिलाओं के साथ शराब ठेके के बाहर महिलाओं ने धरने पर बैठ कर शराब ठेका हटाये जाने की मांग की है।
महिलाओं ने आरोप लगाते हुऐ कहा कि काफी समय तक बैठे रहे लेकिन कोई भी उच्चाधिकारी उनकी बात सुनने को नहीं पहुंचा जब तक शराब ठेका नहीं हट जाता तब तक धरना से नहीं उठेगें।महिलाओं ने जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय व अबकारी विभाग के अधिकारियों से उक्त शराब ठेके को हटाये जाने की मांग की है।