बकेवर:- नवोदय विधालय प्रवेश परीक्षा में कस्बा लखना के ठाकुरान मुहाल निवासी व महाराणा प्रताप विधा निकेतन के छात्र देवाश प्रताप सिंह चौहान का चयन हुआ है। इस छात्र के चयन पर विधालय प्रवंधक वृजभानु सिंह राजावत सहित अन्य लोगों ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।