बकेवर छह महीने पहले घर से लापता हुए दो बच्चों को पुलिस ने हावड़ा (पश्चिम बंगाल) से बरामद कर लिया। रविवार सुबह पुलिस टीम दोनों बच्चों को लेकर इटावा पहुंची और पूछताछ के बाद उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
नगला कले निवासी राजबीर प्रजापति का 11 वर्षीय बेटा राजकुमार बीते 8 अक्टूबर 2024 को अचानक घर से लापता हो गया था। वह जाते समय गांव के ही 8 वर्षीय लकी (पुत्र सौरभ) को भी अपने साथ ले गया था। परिजनों ने बच्चों की काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
छह महीने बाद पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों बच्चे हावड़ा में हैं। इस पर एसएसपी संजय वर्मा के निर्देश पर लखना चौकी इंचार्ज मंजीत सिंह दयाल के नेतृत्व में एक टीम को हावड़ा भेजा गया। पुलिस टीम ने बच्चों को वहां से सकुशल बरामद किया और रविवार सुबह उन्हें लेकर वापस पहुंची।
बकेवर पुलिस ने दोनों बच्चों से पूछताछ की, जिसके बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बच्चों की सुरक्षित वापसी पर परिवार वालों ने पुलिस का आभार जताया। वहीं, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बच्चे इतने दिनों तक हावड़ा में कैसे रहे और वहां किसके संपर्क में थे।