बकेवर:- एतिहासिक कस्बा लखना की कालिका देवी मंदिर पर सुदूर आंचल से आकर देबी मां के दरवार में मत्था टेककर पूजा अर्चना की। वहीं नवविवाहित जोडों की पूजा अर्चना के साथ बच्चों के मुंडन संस्कार भी कराये गये। दिन भर भारी भीड़ का जनसैलाब उमडता रहा।
कालिका मंदिर के कपाट खुलते ही सुबह से ही पूजा अर्चना करने बाले देबी भक्तों का जनसैलाब मंदिर परिसर में उमडा और मां की पूजा अर्चना के साथ नवविवाहित जोडों की पूजा अर्चना के साथ बच्चों के मुंडन संस्कार भी कराये गये।
इसी तरह दिन भर कानपुर,कानपुर देहात,मैनपुरी,औरैया, फिरोजाबाद सहित इटावा के देहात आंचल से देबी भक्तों ने आकर मां के दरवार में मत्था टेककर अपनी पूजा अर्चना की। इस मौके पर लखना बकेवर मार्ग पर फुटपाथ पर पीडब्लूडी द्वारा गड्डा खोदने पर बाहनों के निकलने में जाम की स्थित पूरे दिन बनी रही।
वहीं सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक बकेवर भूपेन्द्र सिंह राठी मय पुलिस फोर्स के मंदिर पर आने बाले भक्तों से चोर उच्चकक्कों से सावधान रहने की अपील करते रहे। पुलिस चौकी के दीबान सजीबन लाल मय फोर्स के वाहनों का जाम हटवाने के लिए बाईपास पर तैनात रहे।