गुलशन कुमार- खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशन में जिला खेल कार्यालय इटावा द्वारा आयोजित ओपन स्टेट आमंत्रण महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में दूसरे दिन कुल आठ मुकाबले खेले गए। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें भाग ले रही हैं।
🔹 पहला मैच: लखनऊ ने झांसी को 9-8 से हराया। लखनऊ की ओर से सोम्या ने 6, निशू ने 2 और ज्योति ने 1 गोल किया।
🔹 दूसरा मैच: गोरखपुर ने सुल्तानपुर को 12-2 से पराजित किया। गोरखपुर की ओर से समृद्धि ने 4, आरती यादव ने 2, खुशबू ने 3, साक्षी ने 2 और अनन्या ने 1 गोल किया।
🔹 तीसरा मैच: गोरखपुर ने इटावा को 27-11 से हराया। इटावा की ओर से निक्की ने 3, खुशी ने 6 और ऊषा ने 2 गोल दागे।
🔹 चौथा मैच: अलीगढ़ ने झांसी को 13-1 से मात दी। अलीगढ़ की ओर से भावना ने 7, निशा ने 3 और मोहिनी ने 3 गोल किए।
🔹 पांचवां मैच: वाराणसी ने लखनऊ को 13-6 से हराया। वाराणसी की ओर से काजल पटेल और स्नेहा चौहान ने 4-4, काजल यादव ने 2, सोहानी ने 2 और अनीशा ने 1 गोल किया।
🔹 छठा मैच: बस्ती ने सुल्तानपुर को 10-3 से पराजित किया। बस्ती की ओर से मान्या ने 6, प्रतिमा ने 3 और अमृता ने 1 गोल किया।
🔹 सातवां मैच: अयोध्या ने इटावा को 23-6 से हराया।
🔹 आठवां और आखिरी मुकाबला: गोरखपुर और अयोध्या के बीच खेला गया, जो 11-11 की बराबरी पर समाप्त हुआ।
इस ड्रॉ के साथ गोरखपुर और अयोध्या दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। प्रतियोगिता के अगले और अंतिम दिन, 22 मार्च 2025 को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मुकाबला शाम 4 बजे होगा।
यह प्रतियोगिता महिला खिलाड़ियों के कौशल और उत्कृष्ट खेल भावना को बढ़ावा देने का शानदार मंच साबित हो रही है।