उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण गृह (एफसीआई गोदाम) में ट्रक चालक को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया गया। घटना के बाद हंगामा हो गया, जिससे गोदाम के कर्मचारी और पल्लेदार वहां से भाग निकले।
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सराय ऐसर स्थित एफसीआई गोदाम में बुधवार रात हुई। वैदपुरा थाना क्षेत्र के रायनगर निवासी ट्रक चालक सत्येंद्र पुत्र उदयवीर वहां गेहूं की लोडिंग कराने आया था। रात करीब आठ बजे उसे प्यास लगी, तो वह गोदाम के अंदर चला गया। इसी दौरान कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को जिला अस्पताल भेजा। इस बीच, अन्य ट्रक चालकों और मजदूरों ने गोदाम में रखे गेहूं के बोरों पर पानी डालने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मारपीट की घटना के बाद एफसीआई गोदाम के कर्मचारी और पल्लेदार मौके से फरार हो गए। घायल चालक ने सिविल लाइन थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश कर रही है।