बकेवर। चार दिन पहले सिक्स लेन नेशनल हाईवे पर गांव बिजौली के पास कार की टक्कर से घायल हुए साइकिल सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
बढ़पुरा थाना क्षेत्र के गुलाब सिंह की गढ़िया गांव निवासी महेश सिंह दोहरे ने बताया कि उनका 24 वर्षीय बेटा सुनील कुमार 16 मार्च को गांव गोपियापुर में अपने मौसा सोबरन सिंह के घर गया था। वहां से साइकिल से वापस लौटते समय कानपुर की ओर से तेज गति से आ रही एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गई।
हादसे में सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल भिजवाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।