इकदिल। ककरैया गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो जाने से मायके वालों ने हत्या की आशंका जताई है। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
औरैया जिले के अजीतमल थाना क्षेत्र के चिटकापुर गांव निवासी महेशचंद्र ने बताया कि उन्होंने अपनी 24 वर्षीय बेटी अंजली की शादी चार साल पहले ककरैया गांव के राजपाल से की थी। बुधवार रात अचानक दामाद ने फोन करके बताया कि अंजली की मौत हो गई है।
परिजन सूचना पाकर मौके पर पहुंचे, जहां अंजली का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। अंजली के दादा बालजीत ने बताया कि वह सोमवार को अपनी पौत्री के घर आए थे। बुधवार सुबह करीब दस बजे अंजली ने उन्हें खाना खिलाया था। देर रात दामाद ने एक रिश्तेदार को फोन करके अंजली की मौत की खबर दी।
गुरुवार सुबह मायके पक्ष के लोगों ने थाने पहुंचकर हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।