नगर लखना के गंज मुहाल निवासी संजय जैन ने पारिवारिक विवाद को लेकर मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि घरेलू विवाद के चलते नरेश चंद्र, गिरीश चंद्र, अंकित तथा नीशू जैन ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन पर हमला कर घायल कर दिया गया।
संजय जैन के मुताबिक, जब उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। संजय जैन की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।